TNT News: बेंगलुरु का ओल्ड एयरपोर्ट रोड मारतल्ली वो सीक्रेट जगह है, जहां गगनयान मिशन के लिए 4 भारतीय एस्ट्रोनॉट्स यानी अंतरिक्ष यात्रियों की ट्रेनिंग चल रही है। ताकि जीरो ग्रैविटी यानी गुरुत्वाकर्षण के बिना रहना सीख पाएं। इसके लिए उन्हें खास तरह के सिम्युलेटर (डमी कैप्सूल) में तेजी से घुमाया जा रहा है, ताकि उन्हें स्पेसक्राफ्ट में परेशानी न हो।

Mission Gaganyaan: Secret training of astronauts, learning how to live in zero gravity in water

क्यों चुना एयरफोर्स के पायलट्स को
हर रोज 4 से 6 घंटे एक्सरसाइज करवाई जा रही है, ताकि स्पेस में बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन बना रहे। ट्रेनिंग ले रहे चारों टेस्ट पायलट इंडियन एयरफोर्स के हैं। मिशन से जुड़े टॉप सीनियर साइंटिस्ट ने बताया कि एस्ट्रोनॉट के लिए इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स को इसलिए चुना गया, क्योंकि वो इसकी ट्रेनिंग से काफी हद तक वाकिफ होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *