SYL: सतलुज यमुना लिंक के मुददे पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई बैठक बेनतीजा रही। बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एसवाईएल का पानी हरियाणा को देने से इन्कार कर दिया। इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि पंजाब सरकार के रवैये का सुप्रीम नयायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही केन्द्र ने हरियाणा को सुप्रीम न्यायालय में पैरवी की हिदायत दी है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एसवाईएल का पानी हरियाणा को देने से इन्कार कर दिया

टाईमलाईन है जरूरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने कोर्ट के फैसले को भी स्वीकार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा क इस मामले में टाईमलाईन बहुत जरूरी है तािक प्रदेश के किसानों को पानी उपलब्ध करवाया जा सके।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एसवाईएल का निर्माण होना चािहए

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की अवमानना
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एसवाईएल का निर्माण होना चािहए, उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और अधिकारी इस विषय को एजेंडे पर लाने को तैयार नहीं है उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के दो फैसलों के बावजूद एसवाईएल निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है वहीं पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवमानना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *