Balakot Air Strike: सुबह जब उठकर लोगों ने टीवी और सोशल मीडिया देखा तो हर जगह बालाकोट ट्रेंड कर रहा था और खबर आ चुकी थी एयरफोर्स ने पुलवामा हमले (Pulwama Attack) का बदला लेते हुए पाकिस्तान में बड़ी स्ट्राइक की है। सबसे पहले खबर की पुष्टि पाकिस्तान की तरफ से आई और वहां के तत्कालीन सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय वायुसेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार किया है औऱ इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है।

 

भारत की पहली प्रतिक्रिया
देखते ही देखते सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया में बालाकोट एयरस्ट्राइक की खबर वायरल हो गई। सुबह करीब 11 बजे विदेश मंत्रालय ने पहली बार आधिकारिक बयान जारी किया। विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया, ‘पुख्ता जानकारी मिली थी कि जैश भारत के विभिन्‍न भागों में एक अन्‍य आत्‍मघाती हमले करने की तैयारी कर रहा। एहतियान खुफिया जानकारी के आधार पर भारत ने आज तड़के बालाकोट में जैश के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया। इस हमले में बड़ी संख्‍या में जैश आतंकवादी, प्रशिक्षक, वरिष्‍ठ कमांडर और जिहादियों के ऐसे समूहों का सफाया कर दिया गया, जिन्‍हें फिदायीन के रूप में तैयार किया गया था।’

 

 

महज 21 मिनट का ऑपरेशन 
बालाकोट स्ट्राइक को वायुसेना ने ‘ऑपरेशन बंदर’ नाम दिया गया था। मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयर बेस में 25-26 फरवरी की आधी रात को हलचल हुई और इसके बाद 20 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी। सुबह तड़के करीब साढ़े तीन से 4 बजे के बीच पाकिस्तान के निगरानी वाली तकनीक को चकमा देकर 12 मिराज विमान पाकिस्तान के अंदर दाखिल हो गए। इन विमानों के पीछे चार और विमान थे जो इन्हें एस्कॉर्ट कर रहे थे। लड़ाकू विमानों ने चंद मिनटों के अंदर बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर बमबारी कर सारे कैंप ध्वस्त कर कई आतंकी मार गिराए। प्रवेश से लेकर वापसी तक विमानों ने महज 21 मिनट का समय लिया।

 

पुलवामा हमले का लिया बदला
14 फरवरी, 2019 को जब प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के दौरे पर थे और इसी दौरान दोपहर में खबर आई कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। शुरूआत में बताया गया कि करीब 10 जवान मारे गए हैं लेकिन जब पूरी खबर सामने आई तो पता चला कि सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए हैं। इस खबर के बाद पूरे देश में सन्नाटा छा गया। पीएम दौरे को बीच में छोड़कर दिल्ली लौटे और तमाम सुरक्षा अधिकारियों और मंडिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक की। इसके बाद बालाकोट यर स्टाइक की भूमिका तैयार हुई।

 

पाकिस्तान अर्थव्यवस्था हुई कंगाल
बालाकोट स्ट्राइक के चार साल बाद पाकिस्तान की हालात कैसी हो गई है यह किसी से छिपी नहीं है। चार बाद पाकिस्तान में ऐसा आर्थिक संकट पैदा हो गया है कि लोग रोटी तक के लिए तरस रहे हैं। पाकिस्तान अर्थव्यवस्था कंगाल हो चुकी है और विश्व बैंक ने कई कड़ी शर्ते उस पर थोपी हुई हैं। आज की तारीख में पाकिस्ता में खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान पर हैं और आम जन परेशान हैं। वहीं भारत की बात करें तो वह और ज्यादा ताकतवर हो गया है। भारत के लड़ाकू विमान के बेडे़ में अब राफेल जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट्स आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *