Haryana News: इस एक्सप्रेसवे से फरीदाबाद नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव जैसे शहरों को बढ़िया कनेक्टिविटी मिल पाएगी. हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार भी इस एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं. फरीदाबाद में बनने वाले खंड के लिए अब (haryana government) हरियाणा सरकार द्वारा भी एक ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है जिस पर जल्द ही अब काम भी शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि नोएडा में इस एक्सप्रेस-वे को लेकर सबसे ज्यादा तेजी से काम किया जा रहा है. इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से फरीदाबाद से गाजियाबाद का सफर भी बहुत कम समय में तय किया जा सकेगा.

 

 

तेजी से चल रहा है FNG एक्सप्रेस वे का काम
(Faridabad Noida Ghaziabad Expressway) फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद एक्सप्रेसवे का काम तेजी से किया जा रहा है. सबसे तेज नोएडा में इस एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है. जानकारी के अनुसार सबसे पहले नोएडा से ही इस एक्सप्रेस वे का संचालन शुरू किया जाएगा क्योंकि नोएडा में 70% काम पूरा हो चुका है. फरीदाबाद में बनने वाले खंड के लिए हरियाणा सरकार द्वारा ड्राफ्ट तैयार किया गया है.

 

डीपीआर और टेंडर प्रक्रिया शुरू
अब इसके बाद जल्द ही (DPR & Tender Process) डीपीआर और टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. ये एक्सप्रेसवे 56 किलोमीटर लंबा होने वाला है. गाजियाबाद में 8 किलोमीटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 20 किलोमीटर और फरीदाबाद में 28.1 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस के बनाया जाएगा. फरीदाबाद में मां अमृता अस्पताल के पास से ही एक्सप्रेसवे होकर गुजरेगा.

 

वाहनों का लोड हो जाएगा कम
इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद फरीदाबाद से नोएडा और गाजियाबाद जाने वालों को दिल्ली में एंट्री नहीं करनी पड़ेगी जिससे दिल्ली में भी वाहनों का लोड काफी कम हो जाएगा. कहा जा रहा है कि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद फरीदाबाद से गाजियाबाद जाने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा. हालांकि फरीदाबाद में इस एक्सप्रेस-वे का काम काफी धीमी रफ्तार से चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *