कर्नाटक के कोलार जिले से बीजेपी सांसद एस मुनिस्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने बवाल कर दिया। 8 मार्च यानी महिला दिवस के मौके पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद एस मुनिस्वामी ने एक महिला को बिंदी न लगाने पर डांट लगा दी। वीडियो वायरल होने के बाद लोग भाजपा सांसद पर कटाक्ष करते हुए कमेंट कर रहे हैं।

 

बीजेपी सांसद एस मुनिस्वामी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बीजेपी सांसद एस मुनिस्वामी एक महिला दुकानदार के पास पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने महिला से गुस्से में सवाल किया,’ तुम्हारा नाम क्या है? तुम्हें यहां पर दुकान लगाने की इजाजत किसने दी? पहले बिंदी लगा लो, तुम्हारा पति जिंदा है, है ना? तुम्हारे पास कॉमन सेंस नहीं है।’ यह वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस के साथ आम सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी बीजेपी सांसद पर निशाना साधा।

 

कांग्रेस नेत्री ने बोला हमला
(National Women’s Congress President Neta D’Souza) राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने बीजेपी एमपी पर निशाना साधते हुए लिखा- शर्मनाक! महिला दुकानदार से BJP सांसद – बिंदी लगाओ, तुम्हारा पति अभी ज़िंदा है ना? तुम्हारे पास दिमाग़ नहीं है। महिला दिवस पर एक महिला का सरेआम अपमान इस बात को साबित करता है कि BJP का असली चाल, चरित्र और चेहरा महिला अपमान का है।

Women’s Day कार्यक्रम में पहुंचा BJP सांसद, स्टॉल पर खड़ी महिला को आदेश देते हुए पूछा पति से संबंधित सवाल, कहा- तुम्हें कॉमन सेंस नहीं है

 

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
@MMuffasir नाम के एक यूजर ने लिखा- लड़कियों की आज़दी की बात करनेवाले अंधभक्त ऐसी ही आज़ादी देते हैं। @mohan_tripathi नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि भाजपाई अपना संयम खो रहे हैं। @SimmiBhalla नाम के एक यूजर ने सवाल किया- अन्य औरतों के बिंदी न लगाने पर भाजपा नेता को क्या परेशानी है? @islamkhan919 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’अब भाजपाई बताएंगे कि महिलाओं को बताएंगे कि बिन्दी लगानी है य़ा नहीं।

 

@abhian नाम के एक यूजर ने भड़कते हुए सवाल किया कि ऐसे लोगों को संसद में कैसे भेज दिया जाता है? इन्हें इस बार हराकर बाहर करो। @ziya_pathan नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि क्या यही संघ के आंगन में सिखाया जाता है? बीजेपी महिला मोर्चा अभी तक इस पर चुप क्यों है?@ACncrndCitizen नाम के एक यूजर ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि ऐसे लोगों को आपने कैसे टिकट दे दिया है? आप लोगों को ये सही लगता है?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *