Aganipath Bharti: अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती 2023 के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि 15 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च कर दी गई है। भर्ती कार्यालय हिसार के (Director Colonel Mohit Singh) निदेशक कर्नल मोहित सिंह ने बताया कि हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और जींद जिले से अभ्यर्थी अब 20 मार्च तक सेना में विभिन्न पदों के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy।nic।in से विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 

 

Agneepath scheme
भर्ती कार्यालय हिसार के निदेशक ने बताया कि अब प्रथम चरण में अभ्यर्थियों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद सामान्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसका आयोजन साल में एक बार होगा। इस परीक्षा के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार होगी और इस लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में बुलाया जाएगा।

 

अपनी पसंद का चुन सकते हैं परीक्षा केंद्र
कर्नल मोहित सिंह ने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा का माध्यम इंग्लिश, हिंदी और सामान्य भाषा होगी। अभ्यर्थियों को अपनी पसंद के 5 परीक्षा केंद्रों का चुनाव करना होगा। उन्होंने बताया कि अब ITI से एक साल से तीन साल के डिप्लोमा होल्डर और कक्षा दसवीं व बारहवीं पास अभ्यर्थियों को अलग- अलग श्रेणी के अनुसार 20 से 50 तक अंक दिए जाएंगे।

 

 

रजिस्ट्रेशन कराने से बचें
अधिकारी ने बताया कि सेना भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन करते समय साइबर कैफे की बजाय अपने मोबाइल फोन या कम्प्यूटर से रजिस्ट्रेशन करें। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के समय साइबर कैफे संचालक अपनी Email ID और मोबाइल नंबर दर्ज कर देते हैं जिससे एडमिट कार्ड और अन्य सूचनाएं मिलने में अभ्यर्थियों को परेशानी होती हैं और उन्हें बार- बार भर्ती कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

कर्नल मोहित ने बताया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज कराएं क्योंकि एक बार विवरण दर्ज हो गया तो फिर उसमें कोई बदलाव नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि साइबर कैफे से रजिस्ट्रेशन करवाने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के दौरान अनेक असुविधाएं होने के साथ- साथ उनकी व्यक्तिगत सूचना लीक होने का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में साइबर कैफे पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने से बचें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *