Ambala News: हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को अंबाला में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम सायं के छह बजे के आसपास आएंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के अंबाला में आने से पहले पूरा प्रशासनिक अमला कार्यों में जुटा रहा.

 

जहां सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य हुआ वहीं अन्य व्यवस्था करने में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी जुटे रहे. वहीं उपायुक्त सहित विधायक ने एक बार फिर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इससे कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोई गडबड़ी न हो.

 

कार्यक्रम का यह रहेगा शेड्यूल
मुख्यमंत्री शाम 6 बजे मोटर मार्केट अंबाला शहर स्थित श्री विजय इंद्रदीन समाधि मंदिर की विजिट करेंगे.

सायं 6.30 बजे सेक्टर 23 अंबाला शहर, नजदीक दीन दयाल उपाध्याय चौक और सेक्टर 9-10 डिवाईडिंग चौक के नजदीक नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद सीएम रात 8.30 बजे आल इंडिया कश्यप राजपूत सभा देवीनगर द्वारा आयोजित विशाल वार्षिक मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

 

छात्रावास में हॉल का करेंगे शिलान्यास
वहीं दूसरी ओर करीब 2 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले राजपूत छात्रावास के हॉल का शिलान्यास करेंगे. यह शिलान्यास अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया व सिटी विधायक असीम गोयल द्वारा किया जाएगा. जहां पर वह भूमि पूजन में भाग लेंगे. इस मौके पर राजपूत छात्रावास संस्था के प्रधान सत्यपाल चौहान व उपप्रधान जय सिंह राणा ने बताया कि बीते लंबे समय से राजपूत छात्रावास में बनाए जाने वाले मेन हॉल का यह कार्य लंबित चल रहा था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *