Haryana News: हरियाणा में लगातार विकास कार्यों को किया जा रहा है. इसी कड़ी में (Gurugram,Haryana) हरियाणा के गुरुग्राम में (global city) ग्लोबल सिटी को विकसित किया जाएगा. ये ग्लोबल सिटी (Dubai and Singapore) दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर विकसित की जाएगी. पटौदी रोड पर द्वारका एक्सप्रेसवे के पास 1008 एकड़ जमीन पर ही इस ग्लोबल सिटी को बनाया जाएगा.

 

कई कार्यो की बढ़ा दी गई है लागत राशि
इस ग्लोबल सिटी में 550 एकड़ में यूटिलिटी टनल, सड़क सीवरेज और फायरिंग सिस्टम का काम किया जाएगा. जिसके लिए पहले लागत राशि 758 करोड़ थी जिसे बढ़ाकर अब 931 करोड कर दिया गया है. यूटिलिटी टनल का निर्माण भी इसलिए किया जा रहा है ताकि बार-बार सड़कों को उखाड़ने की जरूरत ना पड़े.

 

मार्च को टेंडर खोले जाएंगे
इस ग्लोबल सिटी को विकसित करने के लिए टेंडर आवेदन की तारीख को भी बढ़ा दिया गया है. अब 27 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है जिसके बाद 29 मार्च को टेंडर खोले जाएंगे. इसके बाद कुछ और काम किए जाएंगे और कहा जा रहा है कि जुलाई में कंपनी इस ग्लोबल सिटी को विकसित करने का काम शुरू कर सकती हैं.

 

मिलेंगी कई आधुनिक सुविधाएं
ग्लोबल सिटी में कई आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा ग्लोबल सिटी में कई आईकॉनिक बिल्डिंग बनाई जाएंगी. साथ ही आकर्षण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. द्वारका एक्सप्रेसवे से भी इस ग्लोबल सिटी को बढ़िया कनेक्टिविटी मिलेगी. इसी के साथ सिटी बसों को भी इस ग्लोबल सिटी से कनेक्टिविटी दी जाएगी. इस ग्लोबल सिटी से (regional rapid transit system) रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम को भी कनेक्ट किया जाएगा. इसी के साथ ग्लोबल सिटी में स्कूल, अस्पताल, उद्योग जैसी कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *