World Boxing Championship: विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चयन नहीं होने पर प्रदेश की तीन बॉक्सर बेटियों ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) को पत्र लिखा था. इसमें रिठाल फौगाट की रहने वाली मंजू रानी, रिठाल नरवाल की शिक्षा और हिसार की पूनम हैं. न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से पहले बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष को पत्र लिखकर 48 घंटे में स्थिति स्पष्ट करते हुए जवाब मांगा था. जवाब नहीं मिलने पर याचिका दायर की.

 

 

उच्च न्यायालय से न्याय की आस
अब विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेलने से वंचित हरियाणा की बॉक्सर बेटियों को (Delhi High Court) दिल्ली उच्च न्यायालय से न्याय की आस जगी है. न्यायालय में वकील की ओर से पेश किए गए उपलब्धि चार्ट में चैंपियनशिप के लिए चयनित बॉक्सरों की उपलब्धियां याचिकाकर्ताओं के सामने कहीं नहीं ठहरतीं. वहीं उच्च न्यायालय ने संतुष्टि जाहिर करते हुए 14 मार्च को फैसला सुनाने की तिथि निर्धारित की है. सोमवार को उच्च न्यायालय के (Justice Pratibha M Singh) न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह की अदालत ने बॉक्सर बेटी मंजू रानी, शिक्षा नरवाल और पूनम की याचिका पर सुनवाई की.

 

न्यायालय ने पिछली सुनवाई में (boxing federation) बॉक्सिंग फेडरेशन की दलीलों पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए आंतरिक मूल्यांकन पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे. इसके चलते याचिकाकर्ता के (Advocate Sandeep Lamba) अधिवक्ता संदीप लांबा ने तीनों बॉक्सरों का उपलब्धि चार्ट प्रस्तुत किया. वहीं अधिवक्ता ने बताया कि न्यायालय प्रस्तुत किए चार्ट से सहमत है. इसे सराहते हुए मंगलवार सुबह तक फैसला रख लिया है.

 

 

कौन है ये तीनों बॉक्सर ?

शिक्षा नरवाल
54 किलो भार वर्ग में 2013 से 2022 तक नौ पदक जीते हैं. इनमें स्कूली राष्ट्रीय स्तर के खेलों समेत (Senior National Championship) सीनियर नेशनल चैंपियनशिप तक शामिल है. विश्व चैंपियनशिप में भी यह खिलाड़ी प्रतिभागी रही है. इनमें पांच स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक हैं. जबकि चयनित खिलाड़ी की उपलब्धि शून्य है.

 

मंजू रानी
48 किलो भार वर्ग की (विश्व रैंक) विश्व रैंक नंबर दो आईबीए 2020 की खिलाड़ी ने वर्ष 2018 से 2022 तक आठ पदक जीते हैं. इसमें (Indian Open Tournament) भारतीय ओपन टूर्नामेंट से इलीट महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप तक के मुकाबले शामिल हैं. इसमें स्वर्ण दो, रजत चार, कांस्य एक और आईबीए से विश्व रैंकिंग दो प्राप्त हुआ. जबकि चयनित खिलाड़ी का एक स्वर्ण पदक रहा है.

 

पूनम
60 किलो भार वर्ग की विश्व रैंकिंग नंबर एक यूथ आईबीए खिलाड़ी ने वर्ष 2018 से 2022 तक 14 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इसमें स्कूली नेशनल गेम से लेकर (Youth World Boxing Championship) यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप शामिल है. इनमें 13 स्वर्ण और एक रजत पदक है. जबकि चयनित खिलाड़ी के दो स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *