Ramp walk of women civil servants: दिल्ली में एक ऐसा फैशन वीक हुआ जिसमें देश की तमाम जानी मानी महिला IAS अफसरों ने (#ramp walk) रैंप वॉक किया. देश भर से आईएएस, आईपीएस और आईआरएस सहित लगभग 450 महिला अधिकारियों ने 14 मार्च को नई दिल्ली में आईएएस अधिकारी महिला संघ (IASOWA) द्वारा आयोजित ‘वॉक फॉर ए कॉज (Walk For A Cause)’ फैशन शो में रैंप वॉक किया.

 

 

सभी महिला अधिकारियों को 54 स्टाइल में साड़ी पहनाई गयी जिनकी डिज़ाइनर शाइना एनसी थीं, जो बीजेपी की प्रवक्ता भी हैं. फैशन शो का आयोजन कैंसर रोगियों के लिए फंड जुटाने के लिए किया गया था.

 

ये वॉक इसलिए भी खास है क्योंकि महिला अफसरों ने इसे साड़ी में अंजाम दिया. इस शो का नाम ‘Walk For A Cause’ रखा गया था. जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक की महिला आईएएस ने वॉक किया. इस फैशन शो से जमा हुई धनराशि का 20% इस्तेमाल कैंसर मरीजों के इलाज में किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *