Aliens watching us through tiny probes: क्या हमारी पृथ्वी के अलावा भी कहीं जीवन (Life on Earth) है और क्या एलियन कोई कल्पना नहीं है बल्कि सच्चाई हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन (Pentagon) की जो नई रिपोर्ट आई है। वो तो कुछ ऐसा इशारा कर रही है। पेंटागन की इस रिपोर्ट के अनुसार एलियन्स न सिर्फ मौजूद हैं, बल्कि वो हम पर नज़र भी रख रहे हैं। पेंटागन के एक सीनियर अधिकारी और हावर्ड यूनिवर्सिटी के जाने माने वैज्ञानिक AVI LOEB ने दावा किया है कि हमारी पड़ोसी आकाशगंगाओं में कई एलियन SPACESHIP मौजूद हैं।

इंसानों से चार कदम आगे एलियंस
जिस तरह हम चांद और मंगल में अपने मिशन और यान भेज कर उनकी जानकारियां जुटा रहे हैं। उसी तरह ये एलियन्स भी अपने छोटे छोटे यानों के जरिए हम पर निगरानी कर रहे हैं और हमारे बारे में जानकारी जुटाने की कोशिशें कर रहे हैं। ये दावा उन्होने स्पेस में मौजूद एक अजीबो गरीब चीज़ को देखने के बाद किया है।

 

उमु-आउमा का ऑब्जेक्ट
सिगार के आकार का ये UN-KNOWN ऑब्जेक्ट वर्ष 2017 में हमारे सौर मंडल से होकर गुज़रा था। उमु-आउमा (OUMUAMUA) नाम के इस ऑब्जेक्ट को वैज्ञानिकों ने पहले एक कॉमेट यानी धूमकेतु बताया था। लेकिन इसे पीछे गैस या धूल की कोई लकीर नहीं थी। जैसी कि बाक़ी धूमकेतुओं में नज़र आती है। यही नहीं असामान्य तौर पर ये ऑब्जेक्ट सूर्य से दूर जा रहा था और इसकी मूवमेंट भी दूसरे कॉमेट्स से काफ़ी अलग है, जो कि ग्रेविटी के सिद्धांत के खिलाफ़ है और इसी आधार पर वैज्ञानिक इस नतीजे पर पहुँचे कि ये धूमकेतु नहीं था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *