Murder case: गुजरात से पुलिस के पास एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया जिसको सुनने के बाद आपके पावों तले से जमीन खिसक जाएगी.

मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने शख्त करवाई करते हुए, एक मर्तक महिला की 17 साल की बेटी को धर दबोचा है. इस वारदात में शामिल मां के आशिक और उसके दोस्‍त को भी गिरफ्तार किया गया है.

Hindustan petroleum corporation limited vacancy: HPCL की तरफ से आई शानदार भर्ती, इस तरह करें आवेदन

घटना के मुताबिक मृतक मां का जिस युवक से अफेयर चल रहा था, उसे ही 17 साल की उसकी बेटी भी दिल दे बैठी थे. मां ने इस रिश्ते का पूरा विरोध किया और जिसकी वजह से उसकी हत्‍या कर दी गई.

यह था मामला (Murder case)

पुलिस ने पूरी घटना को गौर से देखते हुए बताया की मृतका का नाम लक्ष्‍मी भट्ट है. उसके आशिक का नाम योगेश ज्‍योतियाना है. वो पेशे से पेंटर है.

17 साल की बेटी मां के 37 साल के आशिक योगेश को दिल दे बैठी थी. 13 जुलाई को उसने मां की हत्‍या योगेश और उसके दोस्‍त नरन जोगी की मदद से कर दी थी.

लक्ष्‍मी भट्ट ने सात साल पहले जितेंद्र भट्ट नामक शख्‍स से दूसरी शादी की थी. बेटी पहली शादी से पैदा हुई थी. मां का दूसरी शादी के बावजूद योगेश के साथ अफेयर था.

ऐसे मिली थी जानकारी (Murder case)

बेटी को इस बात की जानकारी थी. वो अक्‍सर योगेश के साथ उसके पेंटिंग के कार्यक्रम में जाया करती थी. धीरे-धीरे वो योगेश के काफी करीब आ गई.

पुलिस के मुताबिक मां की गैर-मौजूदगी में अक्‍सर योगेश उसके घर आया करता था. जब मृतका ने विरोध किया तो मां-बेटी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद बेटी ने मां की हत्‍या करने का पूरा षडयंत्र तैयार किया.

घटनास्‍थान से कुछ दूरी पर वो सार्वजनिक समारोह में हिस्‍सा लेने आए थे. बाद में उन्‍होंने समुद्र किनारे घूमने के लिए जाने का प्‍लान बनाया, जहां धारदार हथियार से हमला कर उसने अपनी मां की हत्‍या कर दी. बाद में उन्‍होंने शव को दफनाने का प्रयास किया.

Railway Recruitment: रेलवे में इन पदों पर निकली बम्पर भर्ती, इस तरह करें आवेदन

पुलिस ने बताया की कच्‍छ में समुद्र किनारे लक्ष्‍मी का शव जुलाई के महीने में पड़ा मिला था. कुछ दिन पूर्व ही गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई थे, ऐसे में उसकी पहचान कर पाना मुश्किल था. लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने इस गुत्‍थी को सुलझाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *