इंडिया टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई। भारत ने श्रीलंका को हराकर लगातार 7वीं जीत दर्ज की और नॉकआउट में जगह बनाई। टीम इंडिया के अब 2 मुकाबले बाकी हैं, इन्हें भी जीतने पर टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पोजिशन पर फिनिश कर सकती है। दूसरी ओर सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान की टीम अपने 2 मैच जीतकर नंबर-4 पोजिशन पर फिनिश कर सकती है।
इस स्टोरी में हम जानेंगे कि कैसे इस बार भी भारत और पाक के बीच सेमीफाइनल हो सकता है। पाकिस्तान किस तरह सेमीफाइनल में पहुंचेगा और दोनों टीमों के बीच ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में अब तक हुए मुकाबलों के नतीजे क्या रहे…