हरियाणा के हिसार में एक युवक ने अपनी पत्नी व अन्य के साथ मिलकर दोस्त को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7 लाख 25 हजार रुपए ठग लिये। रुपए लेने के बाद भी उसे नौकरी नही लगवाया गया। उसने रकम वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दी। उसने घटना की शिकायत आजाद नगर थाना पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चारों आरोपी फरार हैं।

बरवाला क्षेत्र के गांव हसनगढ़ निवासी अनवर खान ने बताया कि वह बेरोजगार है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। अपने परिवार का पालन पोषण वह खुद करता है। उसने कहा कि संजय नामक व्यक्ति से उसकी काफी पुरानी पहचान थी। उसका घर पर भी आना-जाना था। वह घरेलू हालात के बारे में भली-भांति परिचित था।

इसी बात का फायदा उठा कर संजय ने अपनी पत्नी व एक अन्य के साथ मिलकर उसे ठगने की साजिश रची। उसने जुलाई 2018 में कहा कि मैं तुम्हें रेलवे में नौकरी लगवा दूंगा। 7 लाख रुपए का प्रबंध कर लो। मेरी घरवाली के रिश्तेदार रेलवे में बहुत बड़े पद पर हैं। उसने नौकरी लगवाने के लिए पत्नी सुमन से मिलवाने के लिए घर बुला लिया।

लाखों रुपए लेने के बाद भी नही लगवाई नौकरी
उसने बताया कि संजय व उसकी पत्नी सुमन उसका मामा उन्हें बहकाते रहे। लंबा समय बीत जाने के बाद भी नौकरी नही लगवाई। उसने रकम वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दी। उसने अब थक कर मामले की शिकायत पुलिस से की। आजाद नगर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर सुरेंद्र कालोनी निवासी संजय, उसके बेटे अजयंत, संजय की पत्नी सुमन व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *