कॉफी शॉप में काम करते थे विक्रांत मैसी:बच्चों को डांस भी सिखाया, TV से फिल्मों में आए तो लोगों ने कहा- लाउड एक्टिंग करेगा
विक्रांत को पहली बार टीवी शो धूम मचाओ धूम में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने 9 टीवी शोज में काम किया।
आज की स्ट्रगल स्टोरी में कहानी विक्रांत मैसी की, जो इन दिनों फिल्म 12th फेल की वजह से लाइमलाइट में हैं।
कहानी शुरू करने से पहले एक नजर उनके करियर चार्ट पर-
टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया। पहली बार विक्रांत फिल्म लुटेरा में नजर आए, जो 2013 में रिलीज हुई थी। तब से वो अब तक 18 फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
टीवी शोज और फिल्मों के अलावा विक्रांत मैसी OTT प्लेटफाॅर्म का भी जाना-पहचाना चेहरा हैं। वेब सीरीज मिर्जापुर में उन्होंने बबूल भइया का रोल प्ले किया था। इस रोल से उन्हें बहुत ज्यादा पाॅपुलैरिटी मिली थी। फैंस आज उन्हें विक्रांत के नाम से कम, बबूल भइया के नाम से अधिक पहचानते हैं।