बिग बॉस विनर एल्विश पर सांपों की तस्करी का आरोप:विदेशी लड़कियां बुलाकर रेव पार्टी कराते थे, 20 ml जहर के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

बिग बॉस OTT-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप लगा है। नोएडा पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत शुक्रवार को FIR दर्ज की है। एल्विश पर रेव पार्टी करवाने का आरोप है। इस मामले का खुलासा बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जुड़े ऑर्गनाइजेशन PFA ने स्टिंग ऑपरेशन से किया। PFA ने ही पुलिस में शिकायत भी की थी।

नोएडा पुलिस ने इस केस में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 सांप बरामद हुए हैं। 20 मिली लीटर सांप का जहर भी मिला है। नोएडा के फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सांप के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है। यह एक यूट्यबर का गैंग है, जो इस तरह पार्टी कराता है। एल्विश की गिरफ्तारी से जुड़े सवाल पर DCP नोएडा राम बदन सिंह ने कहा कि हमारी टीमें इस पर काम कर रही हैं।

नई दिल्ली।मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस ने सांप का ज़हर और विदेशी लड़कियां सप्लाई करने में मामला दर्ज किया है। दरअसल नोएडा पुलिस और वन विभाग की टीम ने 5 सपेरे गिरफ्तार किए हैं। उनके पास से 5 कोबरा और कुछ पॉइजन बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सपेरों ने बताया कि वो एल्विश यादव के लिए स्नेक बाइट सप्लाई करते थे। जिसके बाद पुलिस ने एलवीश यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं की है।

एल्विश यादव ने तस्करी के आरोप से इनकार किया
एल्विश ने भी इस मामले में वीडियो बयान जारी कर सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मैं सुबह उठा तो देखा कि मीडिया में मेरे खिलाफ न्यूज फैल रही है। एल्विश अरेस्ट हो गए। नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए। मेरे खिलाफ सभी आरोप फर्जी हैं। अगर एक फीसदी भी मेरा इनवॉल्वमेंट मिलता है, तो मैं पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।”

मेनका गांधी के एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद की शिकायत
वन विभाग की टीम के इनपुट के बाद यह करवाई की गई है। बताया जा रहा है कि मेनका गांधी द्वारा संचालित एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस को शिकायत दी थी, जिसपर पुलिस ने ये एक्शन लिया है।
पुलिस के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने प्रतिबंधित सांपो का ज़हर सप्लाई करने वाले गैंग को लेकर छापमेरी की और इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, रेव पार्टी में सांप का ज़हर और विदेशी लड़कियों को सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार 5 आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने यूट्यूबर एल्विश यादव को गैंग से जुड़े होने की बात कही। इस गैंग के कब्जे से 9 सांप और साँपो का ज़हर मिला। जिसमें से 5 कोबरा और बाकी अलग अलग प्रजाति के हैं। पुलिस ने मामला दर्ज किया है जिसमें एल्विश यादव का नाम शामिल है। हालांकि अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी सांपो को वन विभाग को सौंप दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *