गृहमंत्री जी, मुझे सुनिए, मेरे साथ रेप की कोशिश हुई:पुलिस-वकील अब रिस्पॉन्स तक नहीं देते, गृहमंत्री बोले- मिलकर बात करनी चाहिए
सवाल: सुरक्षा की तो बात दूर की रही, पुलिस वाले तो फोन तक नहीं उठाते, पब्लिक एडवोकेट बात भी नहीं करते। दो साल हो गए केस के, हमें तो ये भर बता दीजिए कि आप और आपकी सरकार मेरी जैसी लड़कियों के लिए कर क्या रही है?
मध्यप्रदेश में चुनाव हैं। बड़े मंत्रियों से लोग बड़े सवाल पूछना चाहते हैं। अपराध मुद्दा है, लेकिन रेप सबसे भयानक। भास्कर टीम रेप की घटनाओं से जुड़े तीन शहर भोपाल, उज्जैन और मंदसौर गई। भोपाल में विक्टिम, उज्जैन में रेप की घटना से डरी महिला और मंदसौर में अपनी कम्युनिटी को टारगेट किए जाने से परेशान महिला से सवाल लिए और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले।