MP Election News आज पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ के दुर्ग और मध्य प्रदेश के रतलाम में रैली है, मध्य प्रदेश में अब वोटिंग का काउंटडाउन शुरु हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के बड़े नेता चुनावी राज्यों के दौरों पर हैं। जबकि राहुल गांधी की जगदलपुर में रैली है। उधर कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे 39 नेताओं को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह प्रत्याशी निर्दलीय या अन्य दलों के टिकट से लड़ने के लिए मैदान में खड़े हैं। जबकि पार्टी इन सीटों पर अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशियों को उतार चुकी है। बागी हुए प्रत्याशियों को पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कुछ दिन पहले बागियों से कहा था कि बागी प्रत्याशी नामांकन वापस ले लें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के विरोध में निर्दलीय एवं अन्य दल से चुनाव लड़ने के कारण निम्न को तत्काल प्रभाव से 6 वर्ष के लिए कांग्रेस की सदस्यता से निष्कासित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *