7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से वेस्ट बैंक में ऐसे हालात बने हैं। आरोप है कि हर रात इजराइली सेना ऑपरेशन चलाकर फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार कर रही है। इंटेलिजेंस एजेंसियों के इनपुट पर बिना किसी सबूत या गवाह के फिलिस्तीनियों को जेल भेजा जा रहा है।
7 अक्टूबर से चल रही इजराइल हमास जंग को 30 दिन हो चुके हैं। गाजा में इजराइल के हमले जारी हैं। वेस्ट बैंक में भी उसकी सेना ने ऑपरेशन तेज किए हैं। हालांकि, यहां छापेमारी कर अरेस्ट करने पर जोर है। दैनिक भास्कर के लिए वेस्ट बैंक से ये रिपोर्ट जर्नलिस्ट सलाम अबुशरार ने की है।
फिलिस्तीन की राइटर लामा खातेर के लिए 26 अक्टूबर की रात डरावने सपने जैसी थी। वे वेस्ट बैंक के हैब्रोन सिटी में अपने घर में थीं। पति हाजेम फखौरी भी साथ थे। तभी इजराइली आर्मी के सैनिक घर में घुस गए। पूरे घर को तहस-नहस कर दिया।
लामा ने विरोध किया तो मारपीट की। जवानों के साथ आए इजराइली इंटेलिजेंस एजेंसी के एक अफसर ने हाजेम से कहा, गाजा में 50 हजार बच्चों के कत्ल के बाद हमारा बदला पूरा होगा। इसके बाद सैनिक लामा को अरेस्ट करके ले गए।