स्विस ग्रुप आईक्यू एयर की ओर से जारी डेटा के मुताबिक, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली टॉप पर है। यहां रविवार सुबह साढ़े सात बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 483 दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का लाहौर, तीसरे पर कोलकाता, चौथे पर बांग्लादेश का ढाका और मुंबई पांचवें नंबर पर हैं। राज्य सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है।
दिल्ली में बीते 5 दिन से हवा जहरीली बनी हुई है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि 6-12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए भी ऑनलाइन क्लास करने पर विचार हो रहा है। इससे पहले CM अरविंद केजरीवाल ने 3 और 4 नवंबर को स्कूल बंद करने का आदेश दिया था।