भारतीय सेना में तैनात महिला सैनिकों, सेलर्स और एयर वॉरियर्स को भी अब मैटरनिटी लीव और चाइल्ड केयर लीव मिलेगी। इसका फायदा महिला अग्निवीर को भी मिलेगा। डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा कि इस फैसले का लाभ सेना में शामिल हर रैंक की महिला को मिलेगा।
अभी तक सेना में केवल हायर रैंक वुमन ऑफिसर्स को ही मातृत्व, बच्चे की देखभाल और चाइल्ड अडॉप्शन के लिए छुट्टियां दी जाती हैं। इसके तहत पहला और दूसरा बच्चा होने पर पूरे वेतन के साथ 180 दिन की लीव मिलती है। इसके अलावा 1 साल से कम उम्र के बच्चे को गोद पर भी 180 दिन की छुट्टी मिलती है।