मुझे गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन मेरे विचार-सोच को नहीं; गोली मरवा दो, मरने के बाद भी सोने नहीं दूंगा
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने ED नोटिस पर हरियाणा के रोहतक में भाजपा और PM नरेंद्र मोदी को टारगेट पर रखा। केजरीवाल ने कहा- ” वे मुझे ED के जरिए गिरफ्तार करना चाहते हैं। मुझे गिरफ्तार तो कर लोगे, लेकिन मेरे विचार और सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे।”
केजरीवाल ने आगे कहा कि मेरे को गोली भी मरवा देंगे, मगर मेरे मरने के बाद केजरीवाल सोने नहीं देगा। सपने में आएगा। तब आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता केजरीवाल बन जाएगा। अगर PM मोदी हकीकत में करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ते तो मैं और AAP उनका आगे बढ़कर साथ देते, लेकिन वे भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं।
BJP में शामिल कराने को ED और CBI का इस्तेमाल
केजरीवाल ने कहा कि ED और CBI का इस्तेमाल विरोधी पार्टियों के नेताओं पर किया जाता है। इसका एक ही मकसद है कि वह नेता BJP में शामिल हो जाएं। जो भाजपा में शामिल होने से इनकार कर देता है या PM मोदी के खिलाफ बोलता है, ED और CBI को उनकी फाइलें ढूंढने में लगा देते हैं। फिर उन्हें जेल में डाल देते हैं। संजय सिंह का भी क्या कसूर था, सिर्फ इतना कि वे मोदी के खिलाफ बोलते थे।