केंद्र सरकार ने देशभर में सस्ते रेट पर आटा उपलब्ध कराने के लिए ‘भारत आटा’ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 27.50 रुपए प्रति किलो रखी गई है। देशभर में 10 किलो और 30 किलो के पैक वाला भारत आटा 700 मोबाइल वैन और 2 हजार आउटलेट्स पर मिलेगा। इसे मदर डेयरी और अन्य सहकारी संस्थानों के जरिए भी बेचा जाएगा।
ये खबर अहम क्यों है: फिलहाल देश में आटा औसतन 36 रुपए किलो बिक रहा है। बाजार में नॉन-ब्रांडेड आटे की कीमत 30-40 रुपए किलो है, जबकि ब्रांडेड आटा 40-50 रुपए किलो में बिक रहा है। केंद्र सरकार की कुछ एजेंसियों को 21.5 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं दिया गया है। ये एजेंसियां इस गेहूं को आटे में बदलकर इसे 27.5 रुपए प्रति किलो पर बेचेंगी।