Today Real News: भारत और रूस के बीच फिर शुरु होगा पुराना समुद्री रूट 7 नवंबर को भारत में रूस के काउंसल जनरल ओलेग एन अवदीव ने बताया कि भारत और रूस के बीच सोवियत दौर का सुमद्री रूट फिर से शुरु किया जाएगा। भारत के चेन्नई बंदरगाह से रूस के व्लादिवोस्तोक पोर्ट तक समुद्री रूट ‘ईस्टर्न मेरीटाइम कॉरिडोर’ का सफल ट्रायल हुआ है।