हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम आखिरकार सरकार और रोडवेज यूनियन के नेताओं के बीच बनी सहमति के बाद खुल गई हैं, यूनियन नेताओं के साथ सरकार की तरफ से बैठक में वार्तालाप के शामिल हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बीच जो सहमति बनी हैं उसके मुताबिक मृतक चालक राजबीर के परिजन को मैकेनिक पद पर यानि ग्रुप सी की एक सरकारी नौकरी, 15 लाख की आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके साथ ही राजबीर के परिजनों को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। एक तरह से राजबीर को शहीद दिया जायेगा।