Today Real News: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 19 जोडी स्पेशल गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। रेलवे द्वारा दीपावली/छठ पूजा/पूजा के त्यौहार के सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 19 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही 30 ट्रेनों में 52 अतिरिक्त डिब्बें लगाकर यात्रियों को राहत प्रदान की है। रेलवे द्वारा यात्री भार की समीक्षा कर स्पेषल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है तथा ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बें लगाए जा रहे है।