प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चूरू और झुंझुनूं में चुनावी सभाएं की। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी है। वहीं कांग्रेस का मतलब है झूठे वादे, झूठी सौगंध और झूठा प्रचार। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए। उन्होंने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में जादूगर की सरकार है और उनके करीबी मंत्री के रिश्तेदार अफसर बन गए।