बॉलीवुड फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी आज 61 साल के हो गए हैं। हिरानी उन चुनिंदा डायरेक्टर्स में से एक हैं जिनके खाते में सिर्फ हिट फिल्में ही रही हैं। मुन्नाभाई MBBS, संजू, पीके, 3 इडियट्स जैसी फिल्में इन्हीं के डायरेक्शन में बनी हैं। ये बॉलीवुड के सबसे अमीर डायरेक्टर्स में से एक भी हैं। हिरानी की कुल नेटवर्थ करीब 1400 करोड़ रुपए है।
उन्होंने अब तक 5 फिल्में डायरेक्ट की हैं और सभी हिट रही हैं। बतौर डायरेक्टर उनकी छठी फिल्म ‘डंकी’ है जो 21 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान नजर आएंगे जिनकी इसी साल दो फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।
ऐसे में हिरानी का ट्रैक रिकॉर्ड और शाहरुख की मौजूदा सक्सेस को देखते हुए डंकी के भी सुपरहिट होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। डंकी से पहले शाहरुख राजकुमार हिरानी की दो फिल्में ठुकरा चुके थे लेकिन जब डाउनफॉल आया तो खुद हिरानी से काम मांगा और फिर ‘डंकी’ बनी।
1200 रु. महीने की नौकरी की, बने एडिटर
पढ़ाई पूरी कर 1990 के आसपास मुंबई पहुंचे राजकुमार हिरानी को काम ढूंढने में खासी दिक्कत हुई। चार-पांच महीने में एक बार काम मिलता था जो हजार-पंद्रह सौ रुपए दे जाता था। संपर्क बढ़ाने की नीयत से उन्होंने 1200 रुपए महीने की पगार पर एक स्टूडियो में एडिटर की नौकरी की।
2018 में आई संजू राजकुमार हिरानी की सबसे सफल फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था। रणबीर ने एक इंटरव्यू में हिरानी के साथ काम करने का दिलचस्प किस्सा शेयर किया था।
2014 में जब रणबीर हिरानी की फिल्म पीके में कैमियो करते नजर आए। इसके बाद हिरानी ने उन्हें फिल्म संजू में कास्ट किया। फिल्म में रणबीर की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। फिल्म ने तकरीबन 500 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सबसे अमीर डायरेक्टर्स में से एक हैं हिरानी
राजकुमार हिरानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर डायरेक्टर्स में दूसरे नंबर पर हैं। करण जौहर 1500 करोड़ की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि हिरानी की नेटवर्थ तकरीबन 1416 करोड़ रुपए है। वो एक फिल्म डायरेक्ट करने की तकरीबन 15 करोड़ की फीस चार्ज करते हैं।
हिरानी के पास मुंबई के नवी मुंबई इलाके में एक घर है जिसकी कीमत 15 करोड़ है। इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य शहरों में रियल एस्टेट में इंवेस्टमेंट किए हुए हैं। उनके पास ऑडी, BMW, मर्सिडीज बेंज, जगुआर जैसी लग्जरी कारें भी हैं।