जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए एनकाउंटर में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए। सूत्रों का कहना है कि जान गंवाने वाले अफसर कैप्टन और मेजर रैंक के थे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग कर रहे आतंकी भी घायल हुए हैं।
कितने लोग हताहत हुए: सूत्रों के मुताबिक, जान गंवाने वालों में कैप्टन शुभम, मेजर एमवी प्रांजिल और हवलदार माजिद शामिल हैं। चौथे जवान की पहचान उजागर नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि एनकाउंटर में एक आतंकी भी मारा गया है, हालांकि उसका शव बरामद नहीं हुआ है।