इजराइली संसद ने कई दिनों से चल रही सीजफायर की डील पर मुहर लगा दी है। संसद ने 50 बंधकों के बदले 4 दिन के सीजफायर के प्रस्ताव को पास कर दिया है। आज हमास इजराइली बंधकों को छोड़ेगा। हर 10 बंधकों की रिहाई के बदले इजराइल 24 घंटे के सीजफायर के लिए भी तैयार हुआ है।
PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल हमास के खिलाफ अपना युद्ध जारी रखेगा, भले ही बंधकों को रिहा करने के लिए हमास के साथ अस्थायी रूप से सीजफायर लागू हो। उधर, इजराइली सेना ने हमास के नॉर्थ गाजा ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर कब्जा कर लिया है। सेना के मुताबिक, यहां कई आतंकियों को भी मार गिराया गया है। आज दोपहर सीजफायर शुरू होगा।