‘मोदी अभिनेता टाइप आदमी हैं, लोगों की सहानुभूति के लिए कुछ भी बोल देते हैं। वो अपने आपको सौभाग्यशाली और दूसरों को दुर्भाग्यशाली कहते हैं। इसलिए राहुल ने उन्हें पनौती कहा।’
‘प्रधानमंत्री घबरा गए हैं कि कहीं चौथी बार हमारी सरकार न आ जाए, इसीलिए भविष्यवाणी कर रहे हैं कि अब जीवन में कभी गहलोत सरकार नहीं आएगी।’
ये कहना है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का। राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में भास्कर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की। वो सवाल पूछे, जिनके जवाब हर वोटर जानना चाहता है।
गहलोत का कहना है कि उनके विधायकों के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी नहीं है। ये BJP का फैलाया हुआ परसेप्शन है। लाल डायरी प्रकरण को भी उन्होंने भाजपा का षड्यंत्र बताया। साथ ही, ये भी बताया कि इस चुनाव में सचिन पायलट सक्रिय क्यों नहीं दिख रहे।