गहलोत : हमेशा से भाजपा की सोच और एप्रोच ऐसी ही रही है, लेकिन अभी छत्तीसगढ़ में जो महादेव ऐप को लेकर जो हुआ है, उसे आप बताइए कि एक व्यक्ति को दूसरे केस में फंसा कर उससे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को 508 करोड़ रुपए देने के बयान लिखवाए। इसका मतलब ये कि चुनाव के चार दिन पहले मुख्यमंत्री बघेल को गिरफ्तार करने की साजिश थी।
एक तरफ तो आरोपी के बयानों की ये खबर आ रही है और दूसरी तरफ स्मृति ईरानी इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। सबसे बड़ी बात ED भी बिना किसी तथ्यों और जांच के प्रेस नोट जारी कर रही है। प्रधानमंत्री भी उस ऐप के बारे में बोल रहे हैं। वो बिना किसी तथ्य के CM पर आरोप लगा रहे हैं। ये तो उन्हें गिरफ्तार करना चाहते थे।