Businessman taking pile of money, Indian Rupee banknotes, on his desk in a dark office - corruption concept

आपको बता दें, की देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 64 हजार रुपए को पार कर गई हैं। चांदी की कीमतें भी नहीं घटी हैं आज सुबह इसका मूल्य 78,549 रुपए के पार था। आज दोपहर में सोना 262 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट, जानिए पूरी डिटल।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, की सोने की कीमत की बात की जाए तो नई दिल्ली से विदेशों तक सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। गोल्ड की कीमत कॉमेक्स पर 2100 डॉलर से अधिक हो गई। इसके परिणामस्वरूप देश के वायदा बाजार में सोने की कीमत में भारी वृद्धि हुई, जो अब 64,000 रुपए तक पहुंच चुकी हैं। चांदी का मूल्य 78 हजार रुपये पार कर गया। सुत्रों के अनुसार, अभी सोने के भाव में अधिक तेजी से देख सकते हैं। साल के अंत तक सोने की कीमत लगभग 65,000 रुपए हो सकती हैं।

सोना 64,000 के पार 
गोल्ड की कीमत देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 64 हजार रुपए को पार कर गई हैं। गोल्ड एमसीएक्स पर दोपहर 1 बजकर 7 मिनट पर प्रति दस ग्राम 288 रुपए की तेजी के साथ 63645 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कारोबारी सत्र में 64,063 रुपए था। यही कारण है कि सोना 63,720 रुपए पर खुला हुआ हैं। यही कारण हैं कि शुक्रवार को सोना 63,357 रुपए पर बंद हुआ था। जानकारों का कहना हैं कि आने वाले समय में सोने की कीमत में वृद्धि देखने को मिलेगी।

चांदी का मूल्य भी बढ़ा 
वहीं चांदी की कीमतें भी नहीं घटी हैं आज सुबह इसका मूल्य 78,549 रुपए के पार था। आज दोपहर में सोना 262 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 77,825 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यही कारण है कि आज चांदी की कीमत 78,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुल गई। जानकारों का मानना है कि चांदी की कीमत दिसंबर के अंत तक 80 हजार रुपए के लेवल को पार कर सकती हैं।

विदेशी बाजार में सोना और चांदी 
उधर, विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गईं। 2146 डॉलर प्रति ओंस के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद, गोल्ड फ्यूचर कॉमेक्स वायदा बाजार में 2,093.50 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। गोल्ड स्पॉट प्रति ओंस 2,073.94 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। सिल्वर फ्यूचर 0.82 प्रतिशत गिरकर 25.65 प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। सिल्वर स्पॉट भी लगभग 1% गिरकर 25.25 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा हैं।

मूल्य 64,800 रुपये होगा 
गोल्ड की कीमत अभी और तेज होनी बाकी है। Hdfc Securities के करेंसी कमोडिटी हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि सोना आने वाले दिनों में 64800 रुपए तक पहुंच सकता है। फेड ने वास्तव में मार्च में ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया है। इससे डॉलर इंडेक्स पर दबाव आया और सोने और चांदी को सपोर्ट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *