हरियाणा में ग्रुप-D के एग्जाम का रिजल्ट तैयार हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हरियाणा स्टाफ सर्विस कमीशन (HSSC) से अभ्यर्थियों का सामाजिक-आर्थिक मानदंड का ब्योरा मांगा है, जिसके बाद NTA अभ्यर्थियों का CET स्कोर तैयार करने का काम शुरू करेगी। इसके बाद अब आयोग एक सॉफ्टवेयर बना रहा है, जिसके जरिए वह अभ्यर्थियों से विकल्प मांगेगा।
आयोग की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थियों से सॉफ्टवेयर के जरिए यह पूछा जाएगा कि वह ग्रुप डी की नौकरी करना चाहते हैं? यदि कोई उम्मीदवार न करता है तो वह मेरिट में होने के बाद भी मेरिट से बाहर हो जाएगा।
हां का विकल्प भरने से खुलेगा पदनाम
आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि यदि उम्मीदवार हां विकल्प भरता है तो सॉफ्टवेयर में पदनाम और विभागों के नामों की लिस्ट खुल जाएगी। उसके बाद अभ्यर्थी यह चूज करेगा कि उसे कौन से विभाग में किस पद पर जाना है। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि सॉफ्टवेयर तैयार करने में 2 सप्ताह का समय लगेगा, जिसके बाद अभ्यर्थियों से जानकारी लेकर NTA को भेज दी जाएगी।
विकल्प मांगने के 10 दिन बाद आएगा रिजल्ट
आयोग अध्यक्ष ने बताया कि सॉफ्टवेयर के जरिए अभ्यर्थियों से जानकारी मांगे जाने के बाद भी रिजल्ट घोषित करने में 10 दिन का समय लगेगा। रिजल्ट कैटेगरी के अनुसार ही घोषित किया जाएगा। आयोग द्वारा ये जानकारी दिए जाने के बाद अब संभावना है कि दिसंबर के अंत तक ग्रुप डी का रिजल्ट NTA द्वारा घोषित किया जा सकेगा।