भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)की ओर से महिला प्रीमियर लीग (WPL)को बेहतर बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी को ही इसका प्रमुख बनाया गया है। जबकि BCCI सचिव जय शाह को इसका संयोजक बनाया गया है। इस कमेटी में IPL चेयरमैन अरुण धूमल को भी शामिल किया गया है। इनके अलावा राजीव शुक्ला, आशीष शेलार, देवाजीत सैकिया, मधुमति लेले और प्रभतेज भाटिया के नाम शामिल हैं।

9 दिसंबर को WPL 2024 के लिए होना है मिनी ऑक्शन
WPL के दूसरे सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई में होगा। ऑक्शन के लिए 165 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी हैं। विदेशियों में 15 प्लेयर्स एसोसिएट नेशंस की भी हैं।
5 टीमों में फिलहाल 30 प्लेयर्स की ही जगह खाली है, जिनमें 9 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए रिजर्व है। टूर्नामेंट अगले साल फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है। इसके मार्च में दूसरे सप्ताह तक खत्म होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *