नई दिल्ली: अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ की है। उन्होंने बांग्लादेश को अपने पहले मैच में 84 रन से मात दी है। वहीं इसी भारतीय अंडर 19 टीम से कई बड़े खिलाड़ी निकले हैं जो आज सीनियर टीम के लिए खेल रहे हैं या खेल चुके हैं। विराट कोहली, रविंद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ी अपने समय में भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि कुछ ऐसे अंडर 19 टीम के खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप या अंडर 19 टीम में तो काफी नाम कमाया। लेकिन उसके बाद वह कहीं खो से गए और अब उनकी कही बात नहीं होती। आइये जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में।