Railway Update: आपको बता दें, की 11059 लोकमान्य तिलक मुंबई-जौनपुर मार्ग से 7, 9, 11, 14 और 16 को गुजरेगा, जबकि 11060 लोकमान्य तिलक जौनपुर मार्ग से 7, 9, 11, 14 और 16 को गुजरेगा, जानिए पूरी डिटेल।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, की उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के शाहगंज-जफराबाद जंक्शन रेलखंड के शाहगंज-बिलवाई-तुलसीपुर नगर स्टेशनों पर रेल मार्ग दोहरीकरण और गैर इंटरलाकिंग कार्य के कारण आजमगढ़ से गुजरने वाली पांच ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया हैं।
12 ट्रेनों का रास्ता बदल गया हैं
10 दिसंबर और 12 दिसंबर को 15025 मऊ-आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस में बदलाव होगा।
15026 मऊ-आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस 8,11 व 15 दिसंबर को बदल जाएगा।
उत्सर्ग एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 16 दिसंबर को बदल जाएगा।
दिसंबर 7 से 17 तक 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस बदल जाएगा।
5 दिसंबर से 16 दिसंबर तक, पैसेंजर ट्रेन 05167 बलिया-शाहगंज और 05168 शाहगंज-बलिया में बदलाव होगा।
05171 बलिया-शाहगंज 5 दिसंबर से 16 दिसंबर तक और 05172 शाहगंज-बलिया 5 से 17 दिसंबर तक निरस्त रहेगा।
14649 सरयू जमुना एक्सप्रेस भी गोरखपुर से गोंडा जाएगी 8 और 12 दिसंबर, और 14649 सरयू जमुना एक्सप्रेस लखनऊ से गोरखपुर 11 और 13 दिसंबर को जाएगी।
15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस गोरखपुर से 8 बजे, 12 बजे और 15 बजे चलेगी।
15716 गरीब नवाज लखनऊ जाएगा 7, 11, 12 व 14 दिसंबर. 19165 सावरमती गोरखपुर जाएगी 6, 8,10, 13 व 15 दिसंबर।
19166 सावरमती 9 दिसंबर, 11 दिसंबर और 16 दिसंबर को लखनऊ से गुजरेगी।
11055 गोदान एक्सप्रेस जौनपुर से 6,8,10,11,13 और 15 दिसंबर को भेजी जाएगी, जबकि 11056 गोरखपुर से 8 दिसंबर, 12 दिसंबर और 15 दिसंबर को भेजी जाएगी।
11059 लोकमान्य तिलक मुंबई-जौनपुर मार्ग से 7, 9, 11, 14 और 16 को गुजरेगा, जबकि 11060 लोकमान्य तिलक जौनपुर मार्ग से 7, 9, 11, 14 और 16 को गुजरेगा।
19045 में ताप्ती गंगा जौनपुर से 6,7,8,10,11,13,14 और 15 दिसंबर को गुजरेगी। ताप्ती गंगा छपरा 8,9,10,12,13,15 व 16 दिसंबर को होगा।